आईपीएल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने करिश्मे को अंज़ाम देते हुए गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे लेकिन केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हार नहीं मानी और गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।
रिंकू सिंह की इस करिश्माई पारी ने उन्हें रातों-रात देश और दुनिया का दुलारा बना दिया है और बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा क्रिकेट प्रेमी उनका फैन हो गया है। यहां तक कि इस आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर भी खुद को रिंकू से बात करने से नहीं रोक पाए और मैच खत्म होते ही उन्होंने रिंकू को वीडियो कॉल करके बधाई दी।
इस वीडियो कॉल को केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो कॉल में श्रेयस अय्यर को रिंकू भैया जिंदाबाद कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं, इस करिश्मे को अंज़ाम देने वाले रिंकू को केकेआर के ड्रेसिंग रूम में भी काफी सराहा गया। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक बॉलीवुड स्टार्स भी रिंकू को सलाम कर रहे हैं।
Special video call from Shreyas
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
"!" #GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 https://t.co/4JPK39TxPy pic.twitter.com/tEnaFu5i3a