विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में श्रेयस अय्यर इस टीम के बने कप्तान, सूर्यकुमार यादव बने उपकप्तान Images (Twitter)
17 सितंबर। विजय हजारे 2019 टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को मुंबई की टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
मुंबई की टीम में शिवम दुबे, आदित्य तारे जैसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा 18 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर को भी मुंबई की टीम का हिस्सा बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर से होने वाला है।
Shreyas Iyer Will Lead Mumbai In #VijayHazareTrophy & Surya Kumar Yadav Named Vice Captain of Mumbai #Cricket pic.twitter.com/SEXat0mIW9
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) September 17, 2019
टीम इस प्रकार है