India Likely Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होने वाला है जो कि संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इस साल ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा जिसमें भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। गौरतलब है कि टी20 एशिया कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, PTI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का टॉप ऑर्डर वैसा ही रहने वाला है जैसा बीते समय में देखने को मिला है। यानी इस पॉजिशन पर एक बार फिर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या नज़र आएंगे।
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दांवा किया गया है कि भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जिन्होंने देश के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, वो भी भारत के लिए एशिया कप टूर्नामेंट खेलने वाले हैं।