इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन इंग्लैंड में इस मुकाबले से हुए बाहर
भारतीय के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 6 जून से नॉर्थेम्पटन में होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के...

इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन इंग्लैंड में इस मुकाबले से हुए बाहर (Image Source: AFP)
भारतीय के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 6 जून से नॉर्थेम्पटन में होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान बीसीसीआई ने कहा था कि गिल औऱ गुजरात टाइटंस के उनके साथी ओपनर साईं सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स मे खेला जाएगा।
वहीं इंग्लैंड लांयस के लिए इस मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी खेलेंगे, वह चोट से ठीक होकर लौटे हैं।
इंडिया ए के सिलेक्शन के लिए आकाश दीप भी उपलब्ध रहें। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होने के बाद काफी समय क्रिकेट से दूर थे। इसके बाद फिट होकर उन्होंने अप्रैल में वापसी की और आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले। वह पहले मैच के दौरान भी उपलब्ध थे, लेकिन उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग की और चारों दिन ब्रेक के दौरान थोड़ी-थोड़ी गेंदबाजी डाली।
बता दें कि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत के लिए पहली पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया, ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक और यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन और नितिश कुमार रेड्डी ने दूसरी पारियों में अर्धशतक लगाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरे मुकाबले के बाद भारत की सीनियर टीम और इंडिया ए के बीच 13 जून से इंट्रा स्कावड मुकाबला खेला जाएगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi