इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन इंग्लैंड में इस मुकाबले से हुए बाहर (Image Source: AFP)
भारतीय के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 6 जून से नॉर्थेम्पटन में होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान बीसीसीआई ने कहा था कि गिल औऱ गुजरात टाइटंस के उनके साथी ओपनर साईं सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार गिल और सुदर्शन अब मुख्य टीम के साथ ही इंग्लैंड जाएंगे 6 जून को। हालांकि केएल राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में खेल सकते हैं, वह मंगलवार (3 जून) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स मे खेला जाएगा।