शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर अक्सर अफवाहों का बाज़ार गर्म रहता है। इन दोनों को लेकर कोई ना कोई खबर सुर्खियों में रहती है और अब एक बार फिर से ये दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं। इन दोनों की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें इन दोनों को साथ देखा जा सकता है और सारा ने तो शुभमन के गले में हाथ भी डाला हुआ है लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद हर फैन इस तस्वीर की सच्चाई जानना चाहता है कि क्या ये तस्वीर सच्ची है या कहीं, इसे AI Deepfake के जरिए एडिट किया गया है।
कुछ ही दिन पहले मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसे AI Deepfake के जरिए बनाया गया था और इस वीडियो को लेकर काफी बवाल भी मचा और अब इसी कड़ी में सारा और शुभमन की ये तस्वीर भी चर्चा का विषय बन गई है लेकिन आपको बता दें कि शुभमन और सारा की ये तस्वीर भी फेक है और इसे भी AI Deepfake के जरिए एडिट किया गया है।
Sara Tendulkar confirmed that She is dating Shubman Gill pic.twitter.com/COZCa920ga
— Dhoni Popa (@pandey7829) October 27, 2023
इस वायरल हुई तस्वीर को देखकर लोग भ्रमित हो गए और उन्हें ऐसा लगा कि शायद इन दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है, लेकिन ये सच नहीं है और ये तस्वीर एडिट करके वायरल की गई है। ये तस्वीर सारा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ली गई है और ओरिजिनल तस्वीर में सारा के साथ शुभमन गिल नहीं, बल्कि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं।