Shubman Gill ने की डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले (Image Source: AFP)
India vs England rth Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (27 जुलाई) को मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने 238 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े। मौजूदास सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है।
बता दें कि 35 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया है। इससे पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने यह कमाल किया था। इस शतकीय पारी के साथ गिल ने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
डॉन ब्रैडमैन की बराबरी