Advertisement
Advertisement

रोहित से विवाद की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कुछ ऐसे किया अफवाहों को खत्म

बीते कुछ दिनों से शुभमन गिल को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थीं कि उनके और रोहित शर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं है लेकिन अब शुभमन ने इन अफवाहों को खत्म कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 17, 2024 • 13:25 PM
रोहित से विवाद की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कुछ ऐसे किया अफवाहों को खत्म
रोहित से विवाद की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कुछ ऐसे किया अफवाहों को खत्म (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। अब सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं लेकिन सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज़ करने का फैसला किया है। हालांकि, शुभमन को लेकर एक और खबर काफी चली कि शुभमन गिल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है जिसके चलते उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, ये भी बताया गया कि शुभमन ने रोहित से नाराजगी के चलते उन्हें इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है। शुभमन और रोहित के बीच अनबन की खबरें फैलनी शुरू ही हुई थी कि शुभमन ने इन अफवाहों को उड़ाने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और अटकलों को खत्म करते हुए गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है।

Trending


शुभमन ने मीडिया चैनल्स और जर्नलिस्ट पर चुटकी लेते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "सैमी (समायरा) और मैं रोहित शर्मा से अनुशासन की कला सीख रहे हैं।" शुभमन की इस पोस्ट से उनके और रोहित के बीच विवाद की खबरें भी खत्म हो गई हैं और ये भी साफ हो गया है कि उनपर कोई अनुशासन संबंधी कार्रवाई नहीं की गई है। 

Also Read: Live Score

अगर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो  भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब भारत को सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ, 22 जून को दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ और 24 जून को तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम का इन तीन मैचों में प्रदर्शन उनके सेमीफाइनल की राह तय करेगा। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम सुपर-8 में किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement