23 साल के शुभमन गिल ने रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 23 साल के गिल ने 65 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बतौर ओपनर भारत के लिए पहली 8 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल पहले स्थान पर आ गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर भारत के लिए गिल ने 8 पारियों में ओपनिंग की है और कुल 401 रन बना लिए हैं।
तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में बतौर ओपनर पहली पारियों में 352 रन बनाए थे, वहीं सहवाग ने 362 रन।