WATCH: क्रिस वोक्स ने डाली कमाल की गेंद, शुभमन गिल हुए टांय-टांय फिस्स
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में युवा शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। क्रिस वोक्स की एक शानदार गेंद ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इंग्लिश गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले सात ओवरों में ही 2 विकेट चटका दिए।
इस मुकाबले में युवा शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। क्रिस वोक्स की एक अंदर आती शानदार गेंद ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। शुभमन की जगह अगर कोई और बल्लेबाज होता तो शायद वो भी इस गेंद पर आउट ही होता। ये शानदार गेंद चौथे ओवर की आखिरी गेंद थी।
Trending
जब क्रिस वोक्स ने बिल्कुल स्टंप्स की लाइन में गेंद डाली और ये गेंद पड़ने के बाद इतनी अंदर आ गई जितनी शुभमन ने उम्मीद भी नहीं की थी और पलक झपकते ही शुभमन की गिल्लियां उड़ चुकी थी। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड