12 मैचों में 601 रन! Shubman Gill ने रचा इतिहास, Virat Kohli और Sachin Tendulkar की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 93 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया और इसी के साथ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई।

Shubman Gill Record: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते रविवार, 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 60वें मुकाबले में 53 बॉल पर 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि शुभमन गिल ने एक गज़ब कारनामा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गजों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 93 रनों की इनिंग खेलने के साथ ही अब शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 12 मैचों में 601 रन पूरे कर चुके हैं। इसी के साथ अब वो बतौर कैप्टन आईपीएल में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले छठे कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी की है।
IPL captains who have scored 600+ runs in a season
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 19, 2025
2010 – Sachin Tendulkar
2013 – Virat Kohli
2016 – Virat Kohli & David Warner
2017 – David Warner
2018 – Kane Williamson
2020 – KL Rahul
2021 – KL Rahul
2022 – KL Rahul
2025 – Shubman Gill* pic.twitter.com/d7T9u4QXLH
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल ने टी20 फॉर्मेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। शुभमन गिल ने ये कारनामा 154 टी20 इनिंग में किया है जिसके साथ ही उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली (167 इनिंग) और सुरेश रैना (173 इनिंग) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर केएल राहुल हैं जिन्होंने 143 टी20 इनिंग में अपने 5000 रन पूरे कर लिए थे।
Shubman Gill becomes the second-fastest Indian to reach 5,000 T20 runs.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
Fastest Indians to 5,000 T20 runs:
143 innings – KL Rahul
154 innings – Shubman Gill*
167 innings – Virat Kohli
173 innings – Suresh Raina pic.twitter.com/vu4qRuCL7L
गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट से जीता मैच
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद DC ने केएल राहुल की 65 बॉल पर नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने 61 बॉल पर 12 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 108 रनों की शतकीय पारी खेली और कैप्टन शुभमन गिल ने 53 बॉल पर 3 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए नाबाद 93 रन जड़े जिसके दम पर GT ने 19 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए बेहद आसानी से 10 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वो प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।