Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल ने तूफानी T20I शतक में 19 गेंदों में ठोके 90 रन,एक साथ तोड़ा विराट कोहली-सुरेश रैना को रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill T20I Century) ने बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में शुभमन का यह पहला शतक है। गिल ने 200

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 01, 2023 • 21:44 PM
शुभमन गिल ने तूफानी T20I शतक में 19 गेंदों में ठोके 90 रन,एक साथ तोड़ा विराट कोहली-सुरेश रैना को रिक
शुभमन गिल ने तूफानी T20I शतक में 19 गेंदों में ठोके 90 रन,एक साथ तोड़ा विराट कोहली-सुरेश रैना को रिक (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill T20I Century) ने बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में शुभमन का यह पहला शतक है। गिल ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में 90 रन उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही बनाए। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 

सबसे कम उम्र में शतक

Trending


शुभमन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 146 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। रैना ने 23 साल 241 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। 

रोहित-कोहली की लिस्ट में शामिल

गिल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने ही इससे पहले यह मुकाम हासिल किया था। 

तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

गिल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। 

ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

गिल भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिसने वनडे में दोहरा शतक और टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है। गिल से पहले रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया था। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि गिल के शतक के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44 रन और हार्दिक पांड्या ने 30 रन की पारी खेली। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement