भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill T20I Century) ने बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में शुभमन का यह पहला शतक है। गिल ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में 90 रन उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही बनाए। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
सबसे कम उम्र में शतक
शुभमन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 146 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। रैना ने 23 साल 241 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।