Advertisement

Shubman Gill ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बनाकर रचा इतिहास, कोहली, गावस्कर, लारा तक को पछाड़ा

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में एक और शतक जड़ दिया। ये उनका बतौर कप्तान लगातार तीसरा शतक है।

Advertisement
Shubman Gill ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बनाकर रचा इतिहास, कोहली, गावस्कर, लारा तक को पछाड़ा
Shubman Gill ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बनाकर रचा इतिहास, कोहली, गावस्कर, लारा तक को पछाड़ा (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jul 05, 2025 • 09:33 PM

Shubman Gill Record: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में एक और शतक जड़ दिया। ये उनका बतौर कप्तान लगातार तीसरा शतक है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि उन्होंने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं बना सका था।

Ankit Rana
By Ankit Rana
July 05, 2025 • 09:33 PM

शुभमन गिल इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और इसे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह भुनाया है। बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने जो शतक जमाया, वो ना सिर्फ उनके करियर का एक और मील का पत्थर बना, बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास में भी पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बना दिए।

गिल ने दूसरी पारी में जब 130 रन पर थे, तब उन्होंने जो रूट की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपने 400 रन पूरे किए, इस कारनामे के साथ ही शुभमन ने इतिहास रच दिया।

इतना ही नहीं इस मैच में शतक पूरा करते ही शुभमन गिल ने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, कप्तान के तौर पर अपने शुरुआती दो टेस्ट में तीन शतक लगाने का। लेकिन उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ा इस बात में कि विराट एक टेस्ट मैच में कभी भी 400 रन नहीं बना सके, जबकि शुभमन ने ये कमाल कर दिखाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

गिल अब दुनिया के उन चुनिंदा पांच बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। 

  1. ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 465
  2. शुभमन गिल (भारत) 430
  3. मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) 426 
  4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) 424
  5. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 400

आपके बता दें इसी के साथ ही गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ नौवें बल्लेबाज़ बन गए। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक यह कारनामा सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने किया है। भारत की ओर से यह कमाल सबसे पहले 1971 में सुनील गावस्कर ने किया था और अब 2025 में शुभमन गिल ने यह कारनामा कर दिखाया है।

एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  • ग्रैहम गूच (इंग्लैंड) – 456 रन (333 + 123)
  • शुभमन गिल (भारत) – 430 रन (269 + 161)
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 424 रन (319 + 105)
  • ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) – 380 रन (247* + 133)
  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 351 रन (221 + 130)
  • मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 308 रन (204 + 104*)
  • लॉरेंस रो (वेस्टइंडीज) – 314 रन (214 + 100*)
  • सुनील गावस्कर (भारत) – 344 रन (124 + 220)
  • डग वॉल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया) – 345 रन (242 + 103)
Advertisement
Advertisement