Shubman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 387 गेंदों में 269 रन ठोककर सिर्फ इंग्लैंड को ही नहीं, रिकॉर्ड बुक को भी हिला दिया। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए कुल 13 बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। ये सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने करियर की अब तक की सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए। इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे। आइए डालते हैं नज़र एक-एक कर उन 13 रिकॉर्ड्स पर जो इस एक पारी में बन गए:
1. SENA में भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर
अब तक SENA देशों में सबसे बड़ा स्कोर सचिन के नाम था (241* रन, सिडनी 2004), लेकिन गिल ने उसे पीछे छोड़ते हुए 269 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।