शुभमन गिल ने बाबर आज़म से छीनी कुर्सी, बने दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज़
भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था वो आ गया है। शुभमन गिल बाबर आज़म को पछाड़कर वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था आखिरकार वो आ गया है। दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम का शासन खत्म हो गया है और भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि शुभमन गिल नंबर वन बन गए हैं।
गिल सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद अपने देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में नंबर वन रैंकिंग को हासिल किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए थे और अब तक टूर्नामेंट में छह पारियों में कुल 219 रन बनाए हैं। वहीं, बाबर ने विश्व कप में आठ पारियों में कुल 282 रन बनाए हैं और वो गिल से छह रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके साथ ही दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के रूप में उनका दो साल से अधिक का शासन समाप्त हो गया है।
Trending
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में शुभमन 830 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं जबकि बाबर आज़म 824 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 2 पर खिसक गए हैं।वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रैंकिंग मेंचौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और वो भी धीरे-धीरे नंबर 1 की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। अगर गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी वनडे गेंदबाजों की सूची में नंबर वन बन गए हैं। सिराज के इस समय 709 रेटिंग अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर मौजूद केशव महाराज (694) से 15 रेटिंग अंक आगे हैं।
No.1 ODI Batter
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 8, 2023
No.1 ODI Bowler #WorldCup2023 #ShubmanGill #MohammedSiraj #BabarAzam #ShaheenAfridi pic.twitter.com/4bBzX0aEw4
Also Read: Live Score
फिलहाल भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए हर तरफ से खुशखबरी ही आ रही है क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत अपने 8 के 8 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर वन बना हुआ है और अब उन्हें इंतज़ार है कि कौन सी टीम उनके साथ सेमीफाइनल खेलेगी क्योंकि चौथे नंबर की टीम का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस रेस में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच काफी करीबी जंग चल रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम भारत के साथ सेमीफाइनल खेलती है।