Shubman Gill ने भारत की धरती पर रचा इतिहास, 47 साल बाद टीम इंडिया के कप्तान ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
India vs West Indies 1st Test Records: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। गिल ने 100 गेंदों का सामना किया और 50 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके जड़े। गिल भले ही अपने पचास को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए दिए।
47 साल बाद हुआ ऐसा
बतौर कप्तान भारत की धरती पर गिल की यह पहली पारी थी। 1978 के बाद वह पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने भारत में अपनी पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक लगाया था। इससे पहले सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।