विजय हजारे ट्रॉफी में शुभमन गिल की वापसी वो असर नहीं छोड़ पाई, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। मंगलवार, 6 जनवरी को जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड में गोवा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गिल जल्दी आउट हो गए और सिर्फ 12 रन ही बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 11 गेंदों का सामना किया, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ये मैच शुभमन गिल के लिए बेहद अहम माना जा रहा था, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले खुद को साबित करने का मौका मिला था। पंजाब की टीम के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पंजाब के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोवा की पूरी टीम को 33.3 ओवर में 211 रन पर समेट दिया।
जब पंजाब की बल्लेबाज़ी शुरू हुई, तो टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं था। लक्ष्य आसान था और गिल के पास खुलकर खेलने का मौका था। हालांकि, पांचवें ओवर में कर्नाटक के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ वासुकी कौशिक ने उन्हें आउट कर दिया। गिल ने गेंद को हवा में खेला, जिसे सुयश प्रभुदेसाई ने लपक लिया। शुभमन गिल का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने 20 फरवरी 2025 के बाद से किसी भी व्हाइट-बॉल मैच में 50 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है।