भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान मैदान के अंदर तो अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींच ही रहे हैं लेकिन साथ ही वो मैदान के बाहर रहकर भी ध्यान खींचने में सफल रहे हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ का एक छोटा लेकिन इमोशनल पल शेयर किया। बिना ज़्यादा कुछ बताए, सरफराज ने एक 'खास तोहफे' की झलक अपलोड की, जिससे फैंस और फॉलोअर्स के बीच तुरंत उत्सुकता जाग गई।
ये पोस्ट सिर्फ तोहफे की वजह से ही खास नहीं थी, बल्कि इसलिए भी खास थी क्योंकि ये इंडियन ड्रेसिंग रूम के अंदर मज़बूत रिश्तों की ओर इशारा करती थी। सरफराज अभी भी इंटरनेशनल लेवल पर एक और मौके का इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में इस जेस्चर को इस बात की याद दिलाने वाला माना गया कि परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाता है, भले ही सिलेक्शन के दरवाज़े कुछ समय के लिए बंद क्यों न हों।
इसके तुरंत बाद, ये पता चला कि ये तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि भारत के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने दिया था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ के दौरान, गिल ने सरफराज को तारीफ के तौर पर एक महंगी G-Shock घड़ी गिफ्ट की थी। सरफराज, जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान को धन्यवाद दिया और इस अप्रत्याशित लेकिन शानदार जेस्चर के लिए आभार व्यक्त किया।
NICE GESTURE BY CAPTAIN SHUBMAN GILL
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2026
- Gill gifted a watch to Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/KhqmBd0s6d