आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात के लिए इस मैच में डेविड मिलर ने 46 जबकि शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में लौटने के संकेत दिए।
पांड्या ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इस दौरान तीसरे विकेट के लिए शुभमन और पांड्या के बीच जो 59 रनों की साझेदारी हुई उसी ने गुजरात के रनरेट को बढ़ाने का काम किया। अपनी इस साझेदारी के दौरान इन दोनों ने राजस्थान के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर कुटाई की।
अश्विन जब अपना दूसरा ओवर करने के लिए आए तो इन दोनों बल्लेबाजों ने उनका बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और चौके-छक्कों की बारिश करते हुए एक ही ओवर में 17 रन लूट लिए। इस ओवर में कुटाई की शुरुआत शुभमन गिल ने की जब उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर आगे निकलकर कवर्स के ऊपर से चौका जड़ दिया जबकि चौथी गेंद पर हार्दिक ने चौका जड़कर शुभमन को आखिरी गेंद पर स्ट्राइक दे दी और इसके बाद आखिरी गेंद पर शुभमन ने आगे बढ़कर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।