भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले एक खुशखबरी सामने आई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस बल्लेबाज को कथित तौर पर फिट घोषित किया गया है और वो एडिलेड में होने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट में खेल सकते हैं।
गिल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है और अब उन्हें उम्मीद है कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं। गिल की प्रैक्टिस का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
गौरतलब है कि गिल उंगली में दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। गिल की जगह भारतीय टीम ने देवदत्त पडिक्कल को तीसरे नंबर पर उतारा था। हालांकि, कर्नाटक का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास नहीं कर सका और दो पारियों में केवल 25 रन ही बना पाया। गिल के फिट होने का मतलब ये भी है कि अब दूसरे टेस्ट में वो पड्डिकल की जगह वापसी करेंगे।
Shubman Gill in the batting practice at Canberra (Australia)
— (@__Fanatic_) November 29, 2024
- Shubman Gill Is back @ShubmanGill | #ShubmanGill pic.twitter.com/L4opjfbvB1