भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। यहां उन्होंने टीम के लिए एक छोर संभालकर लगातार रन बनाए और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई, हालांकि इसके बावजूद अब गिल (129 बॉल पर नाबाद 101 रन) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
साल 2010 से टीम इंडिया के लिए सबसे धीमी ODI सेंचुरी
दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने अपना पहला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जहां उनके बैट से 125 बॉल पर शतकीय पारी निकली। हालांकि इसी के साथ अब वो साल 2010 के बाद से टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मट में सबसे धीमा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आए हैं।