टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में बुरी तरह संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये था कि BGT 2024-25 में गिल के बैट से 3 मैचों की 5 इनिंग में 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन निकले। यही वजह है अब गिल अपनी फॉर्म वापस हासिल करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का रुख करने वाला है।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। दरअसल हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र ने खुद शुभमन गिल के रणजी ट्रॉफी खेलने से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, 'हां, शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ 23 जनवरी को होने वाले पंजाब के मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।' गौरतलब है कि शुभमन गिल ने पंजाब के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच साल 2022 में खेला था, ऐसे में वो 2 साल बाद इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।
The BCCI is likely to introduce new guidelines for players! pic.twitter.com/UOy0XLTnjn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 14, 2025
आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां से फैसला लिया गया था कि किसी खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया में तभी किया जाएगा जब वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हो। ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई के इस फैसले का भी क्रिकेटर्स पर अब असर देखने को मिले।
Rohit Sharma Batted alongside Ajinkya Rahane in Mumbai's Ranji Trophy Nets! pic.twitter.com/DO2tkfEqHw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 14, 2025