गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास गुरुवार (22 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
मौजूदा सीजन में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 12 मैच में 60.10 की औसत और 155.69 की स्ट्राईक रेट से 601 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक जड़े है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा है। बतौर कप्तान इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 285 रन बनाए हैं।
गिल अगर इस मैच में 99 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें आईपीएल 2023 में गिल के बल्ले से 890 रन बनाए थे।