Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाने होंगे 83 रन

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास बुधवार (27 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका...

Advertisement
Shubman Gill on the verge of creating history need 83 runs to complete 2000 odi runs
Shubman Gill on the verge of creating history need 83 runs to complete 2000 odi runs (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2023 • 11:23 AM

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास बुधवार (27 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। गिल अगर इस मैच में 83 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2023 • 11:23 AM

2019 में डेब्यू करने वाले गिल ने 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं।

Trending

वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 40 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। भारत के लिए सबसे तेज यह कारनामा शिखर धवन ने किया है, उन्होंने इसके लिए 48 पारी खेली थी।

बता दें कि 2023 में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल 20 पारियों में उन्होंने 72.35 की औसत से कुल 1230 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज में भी गिल का बल्ला जमकर बोला है। पहले दो मैच में एक शतक और अर्धशतकीय पारी के दम पर गिल ने कुल 178 रन बनाए हैं। इससे पहले एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी गिल टॉप पर रहे थे। 

तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Also Read: Live Score

वनडे इंटरनेशलन में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। तेंदुलकर ने साल  1998 में 33 पारियों में 65.31 की औसत से 1894 रन बनाए थे। गिल जिस फॉर्म में चल रहे हैं उनके पास आगामी वर्ल्ड कप में तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। 
 

Advertisement

Advertisement