भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर फैंस को क्रिकेट से ज्यादा बारिश देखने को मिली है। दोनों देशों के बीच खेला गया दूसरा वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ गया जिसने फैंस को काफी ज्यादा दुखी किया है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लगता है कि बारिश से प्रभावित मैच खिलाड़ियों और जनता दोनों के लिए एक परेशानी है इसलिए, छत वाले क्रिकेट स्टेडियमों का इस्तेमाल करना बुरा विकल्प नहीं होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के 6 मैचों में, दो मैच (वेलिंगटन में पहला टी20ई और रविवार का वनडे) रद्द कर दिया गया। वहीं एक मैच (नेपियर टी20ई) डकवर्थ-लुईस पद्धति पर तय किया गया। शुभमन गिल जिन्होंने पहले गेम में 50 रन बनाए थे दूसरे वनडे मुकाबले में भी नाबाद 45 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे।
मैच के बाद गिल ने कहा, 'यह फैसला (इनडोर स्टेडियम में खेलना) बोर्ड को लेना है। एक खिलाड़ी और फैंस के तौर पर अंदर और बाहर जाना और इतने सारे मैचों को बारिश से प्रभावित होते देखना परेशान करने वाला होता है। लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं इसके लिए कैसे स्टैंड ले सकता हूं क्योंकि यह एक बड़ा फैसला है।'
Shubman Gill is focusing on the present! #Cricket #NZvIND #IndianCricket #TeamIndia #ShubmanGill pic.twitter.com/3FhwhuiY4g
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 27, 2022