हरभजन सिंह बोले, मयंक अग्रवाल के साथ इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए टेस्ट सीरीज में ओपनिंग का मौका
12 फरवरी,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20...
12 फरवरी,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद वनडे में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
टेस्ट टीम के ओपनर रोहित शर्म चोटिल होने के काऱण टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं और केएल राहुल को इस फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जिसका मतलब है कि शुभमन गिल या पृथ्वी शॉ को टेस्ट सीरीज में मयंक के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका मिलेगा। हऱभजन का मानना है कि शुभमन को ओपनिंग का मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह पहले ही टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर चुने गए थे।
Trending
शुभमन शानदार फॉर्म में हैं और इंडिया ए के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 83 और 204 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
हरभजन ने कहा, “ शुभमन को मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह काफी समय से टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर मौजूद हैं, एक भी टेस्ट मैच खेले बिना।
भज्जी ने आगे कहा, “ मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया और वह अपना खेल बड़े अच्छे से समझते हैं। वनडे की तीन पारियों में और प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप होने के चलते आप उन्हें टीम से नहीं निकाल सकते। जब भी वह टेस्ट खेले हैं उनके बल्ले से बहुत रन निकले हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मयंक और शुभमन को पहले टेस्ट में ओपनिंग करनी चाहिए।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।