IND vs ENG Test: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है सजा, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
IND vs ENG 2nd Test: हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव होने की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी है। विशाखापट्टनम में होने वाले टेस्ट मैच में ये तीन भारतीय खिलाड़ी बाहर हो सकते है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सभी को निराश किया है।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
Trending
रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। आखिरी 10 टेस्ट इनिंग में गिल ने 17.7 की खराब औसत से सिर्फ 160 रन जोड़े हैं। हैदराबाद टेस्ट में गिल ने पहली इनिंग में 23 और दूसरी इनिंग में शून्य रन बनाए थे। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अब गिल का पत्ता टेस्ट टीम से कट सकता है। उनकी जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।