India vs Australia 1st Test: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय क्रिकेट टीम को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया का खबर के अनुसार टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Injured) की उंगली में चोट लगी है और उनका 22 अगस्त से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान स्लिप में कैच लेते हुए गिल की उंगली में चोट लगी है। गिल का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है, क्योंकि इससे टीम संयोजन बिगड़ेगा।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (15 नवंबर) को केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आई थी। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे औऱ फिर राहुल मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के भी पहले मुकाबले में खेलने को लेकर संशय है। वह पिता बनने के चलते फिलहाल भारत में ही हैं।
#Breaking: Big blow for India just ahead of BGT...India batter Shubman Gill hurts his finger while taking a catch in slips during match simulation vs India A at Perth, in doubt for 1st Test vs Australia from November 22 at Perth..likely to return for 2nd Test #BGT2024
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) November 16, 2024