Advertisement

IND vs NZ: किस्मत के घोड़े पर सवार शुभमन गिल, 1 गेंद पर मिले 2 जीवनदान, देखें वीडियो

Shubman Gill को IND vs NZ पहले वनडे मुकाबले में 1 ही गेंद पर 2 जीवनदान मिले। न्यूजीलैंड के कप्तान Tom Latham ने उन्हें जीवनदान दिया।

Advertisement
Cricket Image for Shubman Gill Survive Tom Latham Dropped Catch And Stump Ind Vs Nz
Cricket Image for Shubman Gill Survive Tom Latham Dropped Catch And Stump Ind Vs Nz (Shubman Gill)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 18, 2023 • 03:17 PM

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बावजूद युवा शुभमन गिल ने आक्रामक खेल खेलना जारी रखा। हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब 1 गेंद पर शुभमन गिल 2 बार आउट होने से बचे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 18, 2023 • 03:17 PM

19 वां ओवर लेकर आए M Bracewell ने ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को गच्चा दे दिया था। शुभमन गिल ने क्रीज से बाहर निकलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश की। इस कोशिश में शुभमन गिल पूरी तरह से असफल रहे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।

Trending

अब यहां पर न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टॉम लेथम से गलती हो गई। टॉम लेथम ने ना केवल कैच छोड़ा बल्कि स्ंटपिंग का एक सुनहरा मौका भी मिस कर दिया। ऐसे में शुभमन गिल को एक गेंद पर 2 जीवनदान मिल गए। मालूम हो कि शुभमन गिल गजब की फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार 116 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: 5 सबसे लंबे क्रिकेटर्स, कद ऐसा कि उड़ते पक्षी के पर गिन लें

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा 34, विराट कोहली 8 और ईशान किशन 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 64 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement