भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी, 2025 को कटक में खेला जा रहा है और इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (26) और बेन डकेट (65) ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 81 रन जोड़े।
इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक (31) ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और पारी को गति भी दी। ये ऐसा समय था जब भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी और ये विकेट भारत को शानदार फील्डिंग के दम पर मिला। हर्षित राणा द्वारा फेंके गए 30वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक ने आगे बढ़कर हवाई शॉट लगाया लेकिन उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ जिसके चलते गेंद काफी देर हवा में रही। ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से दूर गिर जाएगी लेकिन तभी शुभमन गिल ने मिड-ऑफ से पीछे की ओर दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपक लिया।
उन्होंने गेंद पर अपनी नज़र अंत तक बनाए रखी और ज़मीन पर गिरने से पहले एक शानदार कैच को पूरा किया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Partnership broken in style!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
An excellent running catch by Vice-captain Shubman Gill
Follow The Match https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/tbtNEu1l0V