Shubman Gill vs Virat Kohli: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 754 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और यह बल्लेबाजी पोजिशन की जिम्मेदारी उन्हें विराट कोहली के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद मिली है।
कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
गिल को कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा साथ ही किंग कोहली के तर्ज पर शुभमन को 'प्रिंस' नाम दिया गया है। गिल अभी तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 69 पारियों में मैदान पर उतरे हैं। आइन जानते हैं 69 टेस्ट पारियों के बाद गिल और कोहली में किसके आंकड़े हैं बेहतर।