आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली ने मैच जीतने के लिए गुजरात के सामने 225 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था लेकिन गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन ही बना सकी और 4 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में गुजरात को अपने कप्तान शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन वो दूसरे ओवर में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद गुजरात के सभी फैंस स्तब्ध रह गए और इन्हीं फैंस में एक छोटी सी फैनगर्ल भी मौजूद थी जिसे शुभमन के आउट होने का यकीन ही नहीं हुआ और इस छोटी सी बच्ची का रिएक्शन देखने लायक था।
इस समय सोशल मीडिया पर इस छोटी बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गिल के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने के बाद इस बच्ची की आंखें खुली की खुली रह गई। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 24, 2024