ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। एडिलेड मे खेले गए पहले टेस्ट की हार के बाद टीम में 4 बदलाव देखने को मिले हैं।
इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन औऱ मोहम्मद सिराज डेब्यू करेंगे। शुभमन को पृथ्वी शॉ और सिराज को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस मैच में डेब्यू करने वाले शुभमन ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं और इस टेस्ट डेब्यू से पहले उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 68.78 का है और इस मामले में वो सिर्फ भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से पीछे हैं। कांबली ने जब भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था तो उससे पहले उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 88.37 का था जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है। हालांकि, शुभमन गिल उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
Shubman Gill will make his Test debut tomorrow on the back of an average of 68.78 in first-class cricket. It is the highest f-c average to earn Test cap for India since Vinod Kambli (88.37) made his debut in 1993. #AusvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 25, 2020