आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इस हार के बाद आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं।
चोपड़ा को लगता है कि शुभमन गिल ने सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और यही कारण रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुकाबले में हार गई। सीएसके ने आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआर को 193 रन का लक्ष्य दिया था। इसके बाद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 165/9 पर ही रूक गई।
अपने यूटयूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, "शुभमन गिल में एक बात देखी जाती है कि उनका स्ट्राइक रेट वास्तव में काफी धीमा रहा है। पावर प्ले तक वो ठीक खेलते हैं लेकिन उसके बाद, उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहता है। यदि आप 43 गेंदों में 51 रन बनाते हैं और आपकी टीम 192 का पीछा कर रही है, तो आप बहुत धीमे रहे हैं।शुभमन गिल के लिए अगला अपग्रेड स्ट्राइक रेट है।"