VIDEO : क्या शुभमन का स्ट्राइक बना KKR की हार की वजह, आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इस हार के बाद आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी पर सवाल
आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इस हार के बाद आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं।
चोपड़ा को लगता है कि शुभमन गिल ने सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और यही कारण रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुकाबले में हार गई। सीएसके ने आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआर को 193 रन का लक्ष्य दिया था। इसके बाद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 165/9 पर ही रूक गई।
Trending
अपने यूटयूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, "शुभमन गिल में एक बात देखी जाती है कि उनका स्ट्राइक रेट वास्तव में काफी धीमा रहा है। पावर प्ले तक वो ठीक खेलते हैं लेकिन उसके बाद, उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहता है। यदि आप 43 गेंदों में 51 रन बनाते हैं और आपकी टीम 192 का पीछा कर रही है, तो आप बहुत धीमे रहे हैं।शुभमन गिल के लिए अगला अपग्रेड स्ट्राइक रेट है।"
इसके अलावा आकाश ने वेंकटेश की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "देश है, विदेश है, चर्चा-ए-वेंकटेश है। उसे मौका मिला, एमएस धोनी ने एक कैच छोड़ा। लेकिन वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं। उनका आत्मविश्वास और कौशल अलग स्तर पर रहा है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads