Advertisement
Advertisement
Advertisement

अश्विन ने बनाया टी- 20 का बड़ा रिकॉर्ड

14 फरवरी, विशाखापटनम (Cricketnmore) । श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी- 20 में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए श्रीलंका के शुरुआती 4 विकेट अपने खाते में झटक लिए। ऐसा करते ही अश्विन टी- 20 क्रिकेट में भारत के तऱफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2016 • 20:12 PM
अश्विन ने बनाया टी- 20 का बड़ा रिकॉर्ड
अश्विन ने बनाया टी- 20 का बड़ा रिकॉर्ड ()
Advertisement

14 फरवरी, विशाखापटनम (Cricketnmore)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी- 20 में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए श्रीलंका के शुरुआती 4 विकेट अपने खाते में झटक लिए। ऐसा करते ही अश्विन टी- 20 क्रिकेट में भारत के तऱफ से 2 दफा एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाला पहले गेंदबाज बन गए हैं।  

इसके अलावा आज अश्विन ने अपने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा किया गया सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं टी- 20 में । अश्विन ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, 2014 में अश्विन ने मीरपुर, बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 11 रन पर 4 विकेट चटकाए थे।

Trending


अश्विन अबतक 34 टी- 20 मैच में 42 विकेट झटक  चुके हैं। इसके अलावा पहले 6 ओवर में विरोधी गेंदबाज के 4 विकेट चटकाने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज भी बने हैं।

लाइव स्कोर , श्रीलंका बनाम भारत(तीसरा टी- 20)

विशाखापटनम में खेले जा रहे तीसरा टी- 20 यदि भारत जीत जाता है तो सीरीज भारत जीत जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS