Advertisement
Advertisement
Advertisement

वो 3 इंडियन प्लेयर जो अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद हो गए गायब, शुरू होते ही खत्म हो गया करियर

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन लंबे समय तक अपनी जगह को टीम में बरकरार नहीं रख सके।

Advertisement
वो 3 इंडियन प्लेयर जो अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद हो गए गायब, शुरू होते ही खत्म हो गया करियर
वो 3 इंडियन प्लेयर जो अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद हो गए गायब, शुरू होते ही खत्म हो गया करियर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 21, 2023 • 05:46 PM

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सपना होता है। क्रिकेट वर्ल्ड में भी इंटरनेशनल लेवल पर कई खिलाड़ियों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस कदर नाम कमाया कि आज भी पूरी दुनिया उन्हें याद करती है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू तो किया, लेकिन लंबे समय तक अपनी जगह को टीम में बरकरार नहीं रख सके। यह खिलाड़ी अपने डेब्यू के बाद महज कुछ मुकाबले खेलकर गायब हो गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 21, 2023 • 05:46 PM

सिद्धार्थ कॉल (Siddarth Kaul)

Trending

दाएं हाथ के गन गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल ने साल 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सिद्धार्थ ने 29 जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला जिसमें उन्होंने 2 ओवर गेंदबाज़ी करके महज 4 रन देकर एक सफलता हासिल की।

इसके बाद कॉल ने कुल मिलाकर भारत के लिए 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान वह टी20 क्रिकेट में 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 8.68 का रहा। वहीं वनडे क्रिकेट में वह तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका सके जिस कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपना आखिरी मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से लेकर अब तक उनकी ब्लू जर्सी में वापसी नहीं हो पाई है।

पवन नेगी (Pawan Negi)

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ पवन नेगी का भी इंटरनेशनल करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। पवन नेगी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू यूएई के खिलाफ साल 2016 में किया था जो कि उनके करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ।

पवन नेगी तब से लेकर अब तक भारत के लिए सिर्फ एक ही मुकाबला खेल पाए है। उनके नाम एक विकेट दर्ज है। यह गेंदबाज़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का हिस्सा रह चुका है।

परवेज रसूल (Parvez Rasool)

जम्मू कश्मीर के बॉलिंग ऑलराउंडर परवेज रसूल भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत के लिए साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद अचानक उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

Also Read: Live Scorecard

3 साल बाद यानी साल 2017 में एक बार फिर परवेज रसूल को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। जिस मैच में उन्होंने 32 रन देकर 1 विकेट झटका, लेकिन एक बार फिर अचानक उन्हें ड्रॉप किया गया। यह जम्मू कश्मीर का खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद , पुणे वॉरियर्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुका है।

Advertisement

Advertisement