Sourav Ganguly (Google Search)
नई दिल्ली, 1 अप्रैल| आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बुधवार को अपनी बेस्ट भारतीय इलेवन टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली को टीम की कमान सौंपी है।
वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर भारतीय इलेवन टीम का चुनाव किया। उन्होंने इस टीम में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जिनके साथ वह खेल चुके हैं। महान लेग स्पिनर ने अपनी टीम में नवजोत सिंह सिद्धू को भी जगह दी है।
वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनना पड़ा क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे खिलाड़ी थे, जिनके साथ मैं खेला हूं। यही नहीं अन्य सभी स्पिनरों जिन्होंने सिद्धू के खिलाफ गेंदबाजी की, उन सभी का कहना था कि सिद्धू बेस्ट थे।"