Advertisement

शेन वॉर्न ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, सौरव गांगुली को बनाया कप्तान, देखें टीम

नई दिल्ली, 1 अप्रैल| आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बुधवार को अपनी बेस्ट भारतीय इलेवन टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली को टीम की कमान सौंपी है। वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर भारतीय इलेवन टीम का...

Advertisement
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2020 • 08:57 PM

नई दिल्ली, 1 अप्रैल| आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बुधवार को अपनी बेस्ट भारतीय इलेवन टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली को टीम की कमान सौंपी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2020 • 08:57 PM

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर भारतीय इलेवन टीम का चुनाव किया। उन्होंने इस टीम में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जिनके साथ वह खेल चुके हैं। महान लेग स्पिनर ने अपनी टीम में नवजोत सिंह सिद्धू को भी जगह दी है।

Trending

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनना पड़ा क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे खिलाड़ी थे, जिनके साथ मैं खेला हूं। यही नहीं अन्य सभी स्पिनरों जिन्होंने सिद्धू के खिलाफ गेंदबाजी की, उन सभी का कहना था कि सिद्धू बेस्ट थे।"

सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3202 और 4413 रन बनाए है।

वॉर्न ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को न चुनने का कारण बताते हुए कहा, "मैं केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुन रहा हूं, जिनके खिलाफ मैं खेला हूं, इसलिए धोनी और कोहली मेरी टीम का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। धोनी महान विकेटकीपर हैं जबकि कोहली तीनों प्रारुपों में महान हैं।"

पूर्व लेग स्पिनर ने इस टीम की कमान सौरभ गांगुली को दी है, हालांकि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को अपने अंतिम इलेवन में शामिल नहीं किया है।

वॉर्न ने कहा, "मैं गांगुली के साथ गया क्योंकि मैं उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाना चाहता था, इसलिए लक्ष्मण को बाहर बिठाना पड़ा।"

वॉर्न की बेस्ट भारतीय इलेवन : वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली (कप्तान), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ।

Advertisement

Advertisement