सिकंदर रजा ने आईसीसी रैंकिंग में मचाई उथल-पुथल, इस फॉर्मेट में बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर (Image Source: AFP)
ICC ODI and T20I Rankings: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हरारे में खेली गई दो वनडे मैच की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी ऑलराउंडर वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं।
रज़ा ने पहले मैच में 87 गेंदों में 92 रनों की तेज़ पारी खेली और उसके बाद दूसरे वनडे नाबाद 59 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाज में भी एक विकेट हासिल किया। हालांकि जिम्बाब्वे को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को पीछे छोड़ दिया।
इसके अलावा रजा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में 9 स्थान के फायदे के साथ 22वें स्थान पर आ गए हैं।
पथुम निसांका, जिन्होंने दोनों मैचों में 122 और 76 रन बनाए, 13वें स्थान पर पहुंच गए।