Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: 4 दमदार खिलाड़ी जो सस्ते में हुए SOLD, एक ने दो टीमों से खेला है इंटरनेशनल क्रिकेट

आईपीएल मिनी ऑक्शन में सोल्ड होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन रहे, लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन दमदार खिलाड़ियों के नाम जो सस्ते में सोल्ड हुए।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2023: 4 दमदार खिलाड़ी जो सस्ते में हुए SOLD, एक ने दो टीमों से खेला है इंटरनेश
Cricket Image for IPL 2023: 4 दमदार खिलाड़ी जो सस्ते में हुए SOLD, एक ने दो टीमों से खेला है इंटरनेश (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 25, 2022 • 01:53 PM

आईपीएल मिनी ऑक्शन में जहां एक तरफ फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए करोड़ों की बोली लगाई, वहीं दूसरी तरफ ऑक्शन के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी भी सस्ते में बिके जो बेहद काबिलियत रखते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 25, 2022 • 01:53 PM

रीस टॉप्ली (Reece Topley): इंग्लिश तेज गेंदबाज़ रीस टॉप्ली का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है। टॉप्ली बाएं हाथ के गेंदबाज़ है और अपने लंबे कद का खूब फायदा उठाते हैं। टॉप्ली गेंद को लहराने की काबिलियत भी रखते हैं। ऐसे में वह RCB के लिए सस्ते में बेहद अच्छी पिक साबित हो सकते हैं।

Trending

सिकंदर रजा (Sikandar Raza): जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को 50 लाख रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। 36 साल के सिकंदर ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 219 रन और 10 विकेट चटकाए थे। इस दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी को काफी अनुभव है, ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि PBKS को एक काबिल खिलाड़ी बेहद सस्ते दामों में मिल गया।

डेविड वीजे (David Wiese): नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे भी ऑक्शन में केकेआर ने कम दाम में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वीजे को केकेआर ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। वीजे पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जो अब नामीबिया के लिए खेलते हैं। वीजे ने BBL, CPL, LPL, PSL, T10 जैसी लीग खेलकर जलवे बिखरें हैं। वह IPL भी खेल चुके हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आदिल रशीद (Adil Rashid): इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद आगामी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नज़र आएंगे। मिनी ऑक्शन में SRH ने रशीद को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। आदिल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और भारतीय पिचों पर खूब सुर्खियां लूट सकते हैं।

Advertisement

Advertisement