16 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। जिसके बाद उसकी कुल बढ़त 262 रन हो गई है। स्टंप्स के बाद सिकंदर रज़ा 97 और मैलकम वॉलर 57 रन बनाकर नाबाद थे।
जिम्बाब्वे के पास यह मुकाबला जीतनें का बहुच अच्छा मौका है। क्योंकि श्रीलंका की टीम टेस्ट क्रिकेट में तीन बार ही 175 रन से ज्यादा का पीछा करते हुए मैच जीत पाई है।
मेजबान लंका तीसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 293 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद असेला गुनारत्ने ने 45 और रंगना हेराथ ने 22 रन की पारी खेलकर स्कोर को 346 रन तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कप्तान ग्रेम क्रीमर ने 5 विकेट हासिल किए । इसके अलावा शॉन विलियम्स ने 2 और डोनाल्ड तिरिपानो ने 1 विकेट चटकाया। जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम को पहली पारी में 10 रन की लीड मिली।