आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 13वें मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम ने अनुभवी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज को 35 रन से हराते हुए तगड़ा झटका दे दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 49.5 ओवर में 268 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी सिकंदर रजा ने बनाये। उन्होंने 58 गेंदों में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रयान बर्ल ने 57 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये। इन दोनों ने 87 (94) रन की साझेदारी की।
कप्तान क्रेग एर्विन ने 58 गेंद में 7 चौको की मदद से 47 रन का योगदान दिया। वहीं जॉयलॉर्ड गम्बी ने 26(50) रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 63 (93) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कीमो पॉल ने चटकाए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट लेने का स्वाद काइल मेयर्स और रोस्टन चेज़ से ने भी चखा।