Advertisement

ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में किया बड़ा उलटफेर, रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से वेस्टइंडीज को 35 रन से हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 13वें मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम ने सिकंदर रजा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज को 35 रन से हरा दिया।

Advertisement
ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में किया बड़ा उलटफेर, रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से वेस्टइंडी
ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में किया बड़ा उलटफेर, रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से वेस्टइंडी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 24, 2023 • 08:28 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 13वें मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम ने अनुभवी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज को 35 रन से हराते हुए तगड़ा झटका दे दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था ।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 24, 2023 • 08:28 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 49.5 ओवर में 268 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी सिकंदर रजा ने बनाये। उन्होंने 58 गेंदों में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रयान बर्ल ने 57 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये। इन दोनों ने 87 (94) रन की साझेदारी की। 

Trending

कप्तान क्रेग एर्विन ने 58 गेंद में 7 चौको की मदद से 47 रन का योगदान दिया। वहीं जॉयलॉर्ड गम्बी ने 26(50) रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 63 (93) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कीमो पॉल ने चटकाए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट लेने का स्वाद काइल मेयर्स और रोस्टन चेज़ से ने भी चखा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 44.4 ओवर में 233 रन पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 72 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोस्टन चेज़ ने 53 गेंद में 3 चौको की मदद से 444 रन की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की  मदद से 34 रन का योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेंदई चतारा ने चटकाए। वहीं ब्लेसिंग मुज़ारबानी, सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारावा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा को एक विकेट मिला। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी(विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारावा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसेन। 

Advertisement

Advertisement