भारतीय घरेलू क्रिकेट में नॉर्थईस्ट टीमें दूसरी टीमों को टक्कर देने में नाकाम हो रही हैं और इसका उदाहरण हमें एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिल रहा है।हाल ही में रणजी ट्रॉफी में भी हम देख चुके हैं कि तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश का क्या हाल किया और अब एक ऐसी खबर आ रही है जो क्रिकेट प्रेमियों को खासकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी।
जी हां, वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक बड़े और छोटे रिकॉर्ड बनते रहते हैं लेकिन अब विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर16 टूर्नामेंट) में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड देखने को मिला है जिसने फैंस को हिला डाला है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सिक्किम की अंडर-16 टीम सिर्फ 6 रनों पर ऑल आउट हो गई और इतना ही नहीं यही सिक्किम की टीम पहली पारी में भी सिर्फ 43 रन ही बना पाई थी। सिक्किम का ये हाल करके मध्य प्रदेश ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के बल्लेबाज़ों ने सिक्किम के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की और पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 414 रनों टांग दिए। 8 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाकर मध्य प्रदेश ने अपनी पारी घोषित कर दी।