Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रैना का टाइम खत्म हो चुका है, उन्होंने नासमझी वाले काम किए और अब उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ रही है'

Suresh Raina IPL: आईपीएल ऑक्शन 2022 में मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना (Suresh Raina) को कोई भी खरीदार नहीं मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 16, 2022 • 15:50 PM
Cricket Image for 'रैना का टाइम खत्म हो चुका है, उन्होंने नासमझी वाले काम किए और अब उन्हें उसकी कीमत
Cricket Image for 'रैना का टाइम खत्म हो चुका है, उन्होंने नासमझी वाले काम किए और अब उन्हें उसकी कीमत (Image Source: Google)
Advertisement

Suresh Raina IPL: आईपीएल ऑक्शन 2022 में मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना (Suresh Raina) को कोई भी खरीदार नहीं मिला। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रैना अनसोल्ड ही रह गए। जिसके बाद चेन्नई के फैंस फ्रेंचाइज़ी से काफी नाराज़ नज़र आ रहें हैं। लेकिन इसी बीच अब न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज़ सिमोन डोल ने रैना को निशाने पर लिया है और कहा है कि रैना ने नासमझी वाले काम किए हैं जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ रही है।

सिमोन डोल ने क्रिकबज़ से बातचीत के दौरान कहा 'इसके दो से तीन हिस्से हैं। उन्होंने यूएई(UAE) में अपनी टीम का विश्वास खो दिया था। हमें इसके बारे में बात करने जरूरत नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ। इसको लेकर कयास काफी हैं। उन्होंने टीम और धोनी का विश्वास खो दिया है। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपके वापस आने की संभावना बहुत कम हो जाती हैं।'

Trending


बता दें कि साल 2020 में कोविड के दौरान आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था। उस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में कई सारे खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। जिसके कारण सुरेश रैना टीम के अन्य कुछ खिलाड़ियों के साथ आईपीएल छोड़कर वापस घर लौट गए थे। यहीं कारण है कि अब सिमोन डोल ने रैना पर विश्वास खो देने वाला बयान दिया है। 

न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज़ ने रैना को टारगेट करते हुए कहा कि 'रैना फिट नहीं है और वो शॉट बॉल से डरते हैं। वो आईपीएल के महान खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने बीते 8-9 सालों में काफी अच्छा किया है, लेकिन उनका समय खत्म हो चुका है। आपने नासमझी वाले काम किए और अब आपको उसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।' 

Also Read: IPL 2022 Auction Overview List Of All Players & Teams

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में सुरेश रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। पिछले सीज़न चेन्नई ने उन्हें रिटेन भी किया था, लेकिन वो चोट के कारण टूर्नामेंट के आखिरी मैच नहीं खेल सके थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement