IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की टीम ने रविवार, 16 नवंबर को कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को चौथी इनिंग में 93 रनों पर ऑल आउट किया और ये मुकाबला 30 रनों से जीता। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेहमान टीम की जीत के हीरो सिमोन हार्मर (Simon Harmer) रहे जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में पूरे 8 विकेट चटकाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कोलकाता टेस्ट एक लो स्कोरिंग थ्रिलर रहा जिसमें साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने चौथी इनिंग में सिर्फ 124 रनों का टारगेट सेट किया था। हालांकि इसके बाद जो हुआ वो किसी भी भारतीय फैन ने सोचा भी नहीं होगा।
दरअसल, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए जिस वज़ह से पूरी टीम सिर्फ 93 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए जिन्होंने 92 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 26 रन, रविंद्र जडेजा ने 26 गेंदों पर 18 रन, और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर 13 रन जोड़े। जान लें कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण पहली इनिंग में रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं दूसरी इनिंग में बैटिंग के लिए मैदान पर भी नहीं आ सके।