Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदकर लगाया सीरीज जीत का छक्का, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

ब्रिस्टल, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 100) के करियर के तीसरे शतक और हार्दिक पांड्या (14 गेंदों पर नाबाद 33 रन) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर

Advertisement
 Sixth consecutive series win for Indian cricket team in t20 
Sixth consecutive series win for Indian cricket team in t20  (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2018 • 11:53 PM

ब्रिस्टल, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 100) के करियर के तीसरे शतक और हार्दिक पांड्या (14 गेंदों पर नाबाद 33 रन) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2018 • 11:53 PM

इंग्लैंड से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21 के स्कोर पर शिखर धवन (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

Trending

यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की लगातार छठी सीरीज जीत है। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया है। पाकिस्तान ने लगातार 9 टी-20 सीरीज जीती है। 

शिखर के आउट होने के बाद मैदान पर आए लोकेश राहुल (19) ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राहुल का विकेट 62 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी। 

राहुल ने 10 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए। कोहली का विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 29 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 2-1 से सीरीज दिला दी। 

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement