वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने की कुछ इस अंदाज में प्रैक्टिस, देखिए Images (Twitter)
26 जून। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ 27 जून को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।
अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का मुकाबला मैनचेस्टर में होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम ने मैनचेस्टर पहुंचकर अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया।