SKL vs SKN Dream11 Prediction: वानिन्दु हसरंगा को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में कर (SKL vs SKN Dream11 Prediction)
St Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 13 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। इस हरफनमौला खिलाड़ी के पास 193 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 2270 रन और 273 विकेट चटका चुके हैं। CPL 2024 में अब तक उन्होंने 2 मैचों में 63 रन और 5 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप काइल मेयर्स या एनरिक नॉर्खिया को चुन सकते हो।