SKN vs TKR Dream11 Prediction: सुनील नारायण को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (SKN vs TKR Dream11 Prediction)
St Kitts and Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच Werner Park, सेंट किट्स में रविवार, 01 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। सुनील नारायण के पास 519 टी20 मैचों का अनुभव है और वो अब तक इस फॉर्मेट में 4249 रन और 557 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या आंद्रे रसेल को चुन सकते हो।
SKN vs TKR: मैच से जुड़ी जानकारी