Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में श्रीलंका की हार फिक्स होने को लेकर मंत्री ने सौंपी रिपोर्ट

कोलंबो, 25 जून| श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के अपने दावों को सही ठहराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए...

Advertisement
India vs Sri Lanka 2011 World Cup Final
India vs Sri Lanka 2011 World Cup Final (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2020 • 11:59 PM

कोलंबो, 25 जून| श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के अपने दावों को सही ठहराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में मेजबान भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत की 1983 के बाद से यह दूसरी वर्ल्ड कप जीत थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2020 • 11:59 PM

न्यूज फस्र्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अल्थगमागे ने पत्रकारों से कहा, " नौ पन्नों की इस रिपोर्ट में मैंने उन 24 संदिग्ध कारणों का उल्लेख किया है कि क्यों हम टूर्नामेंट हारे थे।"

Trending

इससे पहले, अल्थगमागे ने कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था और श्रीलंकाई टीम आसानी से इस मैच को जीत सकती थी।

उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था, " साल 2011 में खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था। मैं अपने बयान पर कायम हूं। यह उस समय हुआ था जब मैं खेल मंत्री था। अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता हूं। भारत के खिलाफ उस मैच को हम जीत सकते था।"

पूर्व खेल मंत्री ने कहा था, " मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं। मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ समूह जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे।"

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में संगकारा टीम के कप्तान थे। उन्होंने कहा था कि इस आरोप की तह तक पहुंचना सबसे अच्छी बात होगी।

संगकारा ने न्यूज फस्र्ट से कहा, " तब किसी को भी अटकलें लगाने की जरूरत नहीं होगी और वे इसकी तह तक जा सकते हैं। यही कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए।"
 

Advertisement

Advertisement