1st Test: बारिश के कारण तीसरे दिन हुआ सिर्फ 27 ओवर का खेल, श्रीलंका का स्कोर पहुंचा 136/5; ऑस्ट्रेलिया अभी भी 518 रन आगे
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मुकाबले के तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 27 ओवर का ही खेल हो सका।

SL vs AUS 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 31 जनवरी को मुकाबले के तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 27 ओवर का ही खेल हो सका। गौरतलब है कि श्रीलंका की आधी टीम 42 ओवर में 136 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी है।
गाले के मैदान पर तीसरे दिन दिनेश चांदीमल और कामिन्दु मेंडिस की जोड़ी श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरी थी। आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। कामिन्दु मेंडिस 38 बॉल पर 15 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने, जिनका कैच विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने पकड़ा। दूसरी तरफ से दिनेश चांदीमल ने एक छोर संभाला और 115 बॉल पर दिन का खेल खत्म होने तक 63 रनों की पारी खेली।
Trending
हालांकि दूसरी तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा भी कुछ ही देर मैदान पर टिक पाए और 34 बॉल पर 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। गौरतलब है कि इसके बाद कुसल मेंडिस ने चांदीमल का साथ दिया और बारिश के कारण मैच रुकने तक 25 बॉल पर 10 रनों की पारी खेली। ये भी जान लीजिए कि स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को भी दिन में एक सफलता मिली जिन्होंने विपक्षी कप्तान धनंजय डी सिल्वा का विकेट चटकाया।
Rain continues to have the final say here at the GICS, Galle. Early stumps called for Day 3. #SLvAUS pic.twitter.com/npMY5Yk1Or
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) January 31, 2025
कुल मिलाकर गाले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की आधी टीम अपनी पहली इनिंग में 42 ओवर का सामना करके 136 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट चुकी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 154 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन स्कोरबोर्ड पर टांगने के बाद पारी घोषित की थी। ऐसे में वो अभी भी श्रीलंका से 518 रन आगे हैं।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।