SL vs IND 1st Weather Report: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार 2 जुलाई, यानी शुक्रवार के दिन कोलंबो में 78 प्रतिशत बारिश होने की संभावनाएं बताई गई हैं। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं, 4 से 5 बजे के बीच बारिश होने की संभावनाएं 51 प्रतिशत है, वहीं रात 7 से 8 बजे तक बारिश के साथ तूफान भी खेल में ब्रेक लगा सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी और इस दौरान भी दूसरे और तीसरे मैच में बारिश ने खेल का मज़ा किरकिरा किया था। आलम ये था कि सीरीज के दूसरे मैच का परिणाम निकालने के लिए डीएलएस विधि का इस्तेमाल करना पड़ा था और तीसरे मैच में तो बारिश के कारण टॉस भी देरी से ही हुआ था।